SSY Account : 21 साल होने पर लड़कियों का भविष्य सुरक्षित, इस योजना के तहत मिलेंगे 65 लाख रुपये, जाने पूरी खबर

SSY Account : सरकार के द्वारा ऐसे कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जो लोगों को आर्थिक सहायता देती है। ऐसी कई सारी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करके लोग मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। सरकार इन योजनाओं के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहती है। आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में आपको बताने वाले हैं जो देश की बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई है। इस योजना के माध्यम से आपकी बेटियों का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित हो सकता है।

हम जिस योजना की बात करने जा रहे हैं उसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। इस योजना के तहत अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र की अपनी बेटी का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के द्वारा बेटियों की पढ़ाई और पढ़ाई के बाद होने वाले खर्चों को अभिभावक आसानी से उठा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अंतर्गत बेटी के नाम से अभिभावक को साल में कम से कम 250 रुपये या अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करना जरूरी है। आइये आप लोगों को इस योजना की पूरी जानकारी देते है।

SSY Account

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

आप लोगों को बता दें कि मोदी सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी अभिभावक या माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम उम्र के बच्ची का खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकता है। इसके बाद हर दिन इस खाते में 100 रुपये जमा करवा कर 15 लाख रुपये की राशि मैच्योरिटी के समय प्राप्त कर सकता है। अगर वहीं व्यक्ति इस खाते में हर रोज 416 रुपये जमा करवाता है तो उसे 65 लाख रुपये मिलेंगे।

SSY में क्या मिलेगी ब्याज दर

पहले लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अंतर्गत जमा राशि पर सरकार द्वारा 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता था। लेकिन अब इस ब्याज दर को बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में हर 3 महीने से ब्याज दर में परिवर्तन होता रहता है। इसके अलावा कोई भी अपनी 10 साल तक की बेटी का खाया SSY में खुलवाकर मोटी रकम कमा सकता है।

कितना करना होगा जमा

आप SSY में कम से कम हर साल 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा के सकते है। इसके साथ ही जब आपकी बेटी की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो योजना का आधा पैसा आपको दे दिया जाता है और बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर इस जमा राशि का पूरा पैसा आपको मिल जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की अवधि 15 साल की होती है।
सरकार ने SSY में दो बेटियों के खाता खोलने की मंजूरी दे रखी है लेकिन अगर घर में दो जुड़वा बेटी है तो उसके अलावा तीसरी बेटी का भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोला जा सकता है। इस योजना के तहत 80c के अनुसार 1.5 लाख तक के निवेश पर छूट मिलती है।

Leave a Comment