SIP Calculator : अक्षय तृतीया पर करें इन 5 मिडकैप फंड्स में SIP शुरू, 3 साल में मिलेगा लाखो का रिफंड

SIP Calculator : भारत में अक्षय तृतीया का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस दिन कई लोग शुभ कार्य करते हैं। अधिकतर लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस दिन निवेश करना भी काफी शुभ माना जाता है। फाइनेंस एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप सोने या चांदी में निवेश नहीं करना चाहते तो आप किसी म्यूचल फंड में भी आसानी से निवेश कर सकते हैं।

आप लोगों को बता दें कि ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अप्रैल के महीने में 5 मिडकैप फंड्स को निवेश करने के लिए चुना है। आप भी इन 5 फंड्स में निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इन स्किम्स ने 3 साल में 15000 रुपये की SIP पर 7.7 लाख का बेहतर रिटर्न दिया है, जिसमे आप एक लगजरी कार खरीद सकते है। आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से….

SIP Calculator

HDFC Midcap Opportunities Fund

HDFC के इस मिडकैप फंड का 3 साल का रिटर्न 34.86 फीसदी है। एसआईपी केलकुलेटर के अनुसार 3 साल पहले अगर किसी व्यक्ति के 15000 की एसआईपी और अपफ्रंट में 10000 रुपये से इन्वेस्टमेंट शुरू किया था तो उसे 3 साल बाद 7.7 लाख रुपये का फंड मिल जाता। अगर आप इस फंड में 3 साल तक निवेश करते हैं तो उसकी कुल राशि 5.50 लाख रुपये होती है। इसके साथ ही इस फंड में मिनिमम SIP की रकम 100 रुपये है और मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने की रकम भी 100 रुपये है।

7th Pay Commission : DA बढ़ाने के बाद अब ये फैसला लेगी सरकार, कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगी इतनी बढ़ोतरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है एक और बड़ा तोहफा, DA के बाद हो सकता है बेसिक सैलरी में इजाफा

Supervisor Bharti : 50017 से अधिक सुपरवाइजर के पदों पर हो रही है बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Gold Rate : सोने-चांदी के दामों में आज फिर हुई भारी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ है सोना

ICICI Pru Midcap Fund

दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई का मिडकैप फंड है जिसका 3 साल का रिटर्न 32.55 फीसदी रहा है। 3 साल पहले किसी व्यक्ति ने 15000 रुपये की SIP और 10000 रुपये का अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होगा तो उसे 7.08 लाख रुपये रिटर्न मिलते। इस फंड में भी निवेश की कुल राशि 5.50 लाख रुपये है। इस फंड में मिनिमम एसआईपी 100 रुपये है लेकिन मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपये है।

Nippon India Growth Fund

निप्पोन कंपनी के इस फंड ने 3 साल में 33.74 फीसदी का रिटर्न दिया था। अगर किसी व्यक्ति में 3 साल पहले इसमें 15000 की एसआईपी और अपफ्रंट में 10000 रुपये निवेश किए होते तो उसे 7.45 लाख रुपये रिफंड मिलते है। इसमें भी निवेश की राशि 5.50 लाख रुपये होती है। जबकि मिनिमम एसआईपी 100 रुपये और मिनिमम इन्वेस्टमेंट भी 100 रुपये है।

Tata Midcap Fund

टाटा कंपनी के इस मिडकैप फंड का रिटर्न 28.89 फीसदी रहा है। 3 साल पहले इस फंड में 15000 एसआईपी और 10000 रुपये के अपफ्रंट निवेश से 6.97 लाख रुपए रिफंड मिलते। इस फंड में भी 3 साल की निवेश राशि 5.50 लाख रुपये ही होती है। लेकिन आपको बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत मिनिमम एसआईपी 150 रुपए तो मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपये का करना होता है।

UTI Midcap Fund

आपको बता दें कि UTI Midcap Fund ने पिछले 3 साल में 30.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। 3 साल पहले 15000 की एसआईपी और 10000 रुपये के अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट से रिफंड में 6.93 लाख रुपये मिलते। इसमें मिनिमम एसआईपी की क़ीमत 500 रुपये और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपये का होगा।

Igipess HomePage

Leave a Comment