Mustard Oil Price : सरसों के तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, बस इतने रुपये में आपको मिलेगा 1 लीटर तेल

Mustard Oil Price : एक तरफ जहां चीजों की कीमत बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। हाल ही में दिल्ली के बाजार में तेल और तिलहन यानी खाने वाले तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। सरसो के तेल में यह गिरावट बाजार में भारी मात्रा में सरसों आने और विदेशी बाजारों में मंदी के कारण सरसों, मूंगफली, तेल, तिलहन, बिनोला तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है तो दूसरी तरफ सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल की क़ीमत पहले की तरह ही स्थिर है।

भारत के बाजारों में सरसों और तिलहन के तेल में काफी गिरावट देखने को मिली है लेकिन बाजार के सूत्रों से पता चला है कि मलेशिया के एक्सचेंज में कोई भी कमी और बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके विपरीत शिकागो एक्सचेंज में कल रात 1.25 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। लेकिन इस समय देखा जाये तो शिकागो एक्सचेंज में करीब 1% की कमी चल रही है। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय बाजारों में सरसों के तेल की कीमतों में कितनी गिरावट आई है?

mustard oil price

सूरजमुखी तेल का हुआ बड़ा आयात

जानकारी से पता चला है कि तेल की कीमतों में कमी आने के कारण सूरजमुखी के तेल काम बड़ी मात्रा में आयात हो गया है। सूरजमुखी तेल के आयात की मात्रा इतनी बड़ी बताई जा रही है कि इससे किसान, उपभोक्ता और तेल उद्योग सभी चिंता में आ गए है। सबसे अधिक परेशानी देशी तिलहन पैदा करने वाले किसानों को होने वाली है जिनकी फ़सल विदेशों से सस्ती मात्रा में आयात किए गए तेल के कारण मंडियों में चल नहीं रही है। सस्ते तेल का आयात होने के कारण पैराई मीलों को देसी तिलहन की पैराई करने में नुकसान होगा जिससे उनकी तेल लागत अधिक हो जाएगी और ये बाजार में नहीं खपेगी।

सरसो के तेल का भाव

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सरसों के 1 लीटर तेल के दाम 94 रुपये है और ये खुदरा क़ीमत पर अधिकतम 110-115 रुपये प्रति लीटर बिकना चाहिए। इसके साथ ही नरेला और नफजगढ़ मंडी में देसी किसानों की तरफ से सरसों की आवक बढ़ चुकी है। इसके साथ ही भारी मात्रा में सरसों तेल के आयात होने के कारण तेल और तिलहन की कीमतें भी कम हो गई है। मूंगफली तेल और तिलहन भी बाहर से सस्ते दामों में आयातित हुए तेल का शिकार बन चुके हैं। इस कारण सोयाबीन और देशी बिनोला के तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है।

ये है तेल की ताज़ा कीमतें

  • सरसों तेल दादरी- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 1,615-1,695 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 1,615-1,725 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तिलहन – 5,100-5,200 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,680-6,740 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,520 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,495-2,760 रुपये प्रति टिन
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,430 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल

Leave a Comment