LIC Scheme : इस LIC Scheme में करे 27000 का निवेश, आएंगे 10 लाख रुपये, जाने पूरी खबर

LIC Scheme : आप लोगों ने LIC का नाम तो सुना ही होगा जो भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के नाम से जाने जाते हैं। इसके अलावा आपको बता देंगे LIC एक बेहतर निवेश के साथ रिटर्न कई अच्छे ऑप्शन आपको देती हैं। कुछ LIC के साथ आपको अच्छे रिटर्न मिलता है तो कुछ ऐसी होती हैं जिनमें अच्छी सुरक्षा आपको मिलती है। लेकिन कुछ LIC ऐसी भी हैं जिनमें यह दोनों चीजें आपको मिल जाती है जो बहुत फायदेमंद साबित होती है।

आज हम आपको एक ऐसी ही LIC Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम न्यू लाइफ आनंद पॉलिसी है। इसे LIC न्यू जीवन आनंद के नाम से भी जाना जाता है। इस LIC स्कीम के साथ आपको सुरक्षा ही नहीं बल्कि अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है। इस LIC में आप बचत भी कर सकते हैं और आपको इसमें बोनस भी दिया जाता है। आइए आपको विस्तार से इस LIC Scheme के बारे में हम बताते हैं।

LIC Scheme

LIC न्यू जीवन आनंद की खास बातें

अगर आप भी LIC न्यू जीवन आनंद की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच हो रही है। इसके अलावा आपको इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपए का बीमा कराना होता है और अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है। इसके अलावा LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी में इन्वेस्ट करने की समय सीमा 15 साल से लेकर 35 साल तक होती है। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि आप 3 साल बाद इसमें लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस बीमा पॉलिसी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहे तो इस बीमा पॉलिसी में ब्लू प्रिंट, तिमाही या हर महीने भी प्रीमियम की राशि का भुगतान कर सकते है।

LIC में कैसे मिलेगा 10 लाख का फायदा

हम लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि हम इस LIC Policy से कैसे 10 लाख का फायदा प्राप्त कर सकते है? लेकिन हम आपको एक उदाहरण के तौर पर समझा रहे हैं कि अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप 5 लाख की पॉलिसी 21 साल तक करवाते है। तो इस प्रकार आपको हर साल 27010 रुपये प्रीमियम के जमा कराने होते है। अगर आप 21 साल तक 27010 रुपये जमा कराते है तो ये कुल राशि 5.67 लाख रुपये हो जाती है। इस राशि पर आपको 5,04,000 रुपये बोनस के रूप भी मिलेंगे। इस तरह आपकी प्रीमियम की राशि और बोनस की राशि को मिलककर 10 रुपये हो जाते है।

मैच्योरिटी पर लाभ

अगर बीमा धारक पूरे कि साल तक प्रीमियम की राशि जमा कराता है तो सभी बोनस को जोड़ने के बाद उसके साल बाद 10 लाख रुपए से ज्यादा का लाभ मिलता है। अगर मैच्योरिटी की डेट से पहले आवेदक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 5 लाख रुपये जरूर मिलते है। इसके अलावा आवेदक की मौत होने पर नॉमिनी को 125 प्रतिशत राशि बोनस के साथ मिलती है। इसके साथ ही मैच्योरिटी और आवेदक की मृत्यु पर कोई भी टैक्स लागू नहीं होता। इसके अलावा 80c के तहत प्रीमियम की राशि भुगतान करने पर टैक्स नहीं लगता है।

Leave a Comment