ITR e-filing 2023 : आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बार वित्त वर्ष 2022-23 की आइटीआर फाइलिंग की शुरुआत जल्द ही होने की बात बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों से यह पता चल रहा है कि करदाता अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह या मई महीने के पहले सप्ताह में आइटीआर फाइल कर सकते हैं। यहां तक कि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू हो जाएगा लेकिन आपको बता दें कि करदाताओं को 30 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा।
लेकिन सैलरी क्लास के लोगों को जून के दूसरे सप्ताह तक आइटीआर रिटर्न फाइल करने का इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नियोक्ताओं को उस समय के आसपास फॉर्म नंबर 16 तैयार करने की उम्मीद है। अभी तक आइटीआर फाइल की वेबसाइट पर सैलरी क्लास के लोगों के लिए आइटीआर रिटर्न फाइल करने का कोई विकल्प दिखाई नहीं दिया है।

किस बेस पर होगी आइटीआर रिटर्न फ़ाइल
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आइटीआर फाइल रिटर्न की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की रिटर्न फ़ाइल 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 की इनकम के आधार पर की जाएगी।
सैलरी क्लास को करना पड़ेगा इंतजार
इसके अलावा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सैलरी क्लास के लोगों को 1 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि उनके लिए अभी फॉर्म नंबर 16 तैयार नहीं हुआ है। इसलिए सैलरी क्लास के करदाता जून के महीने में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आपको बता दें कि सैलरी क्लास के लोग 1 जून 2023 से लेकर 31 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इस साल फरवरी के महीने में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2022-23 के लिए हिन्दू धर्म के अविभाजित परिवारों और इसके साथ ही कारोबारियों के लिए भी आइटीआर फॉर्म जारी कर दिए है।
CBDT ने जारी किया नोटिफिकेशन
इसके साथ ही केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड ने 10 फरवरी को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आइटीआर फॉर्म 1-6, आइटीआर वेरीफिकेशन फॉर्म और आइटीआर एक्नॉलेजमेंट फॉर्म जारी कर दिए गए हैं, लेकिन आपको बता दें पिछले साल अप्रैल के महीने के पहले हफ्ते में ही ये नोटिफाई कर दिए गए थे।
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप टैक्सपेयर्स डाउनलोड मीनू के ऑप्शन में जाकर आइटीआर ऑफलाइन यूटिलिटी को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आप ऑफलाइन डाउनलोड की गई इस आइटीआर यूटिलिटी के माध्यम से ही अपना इनकम टैक्स भी भर सकते है और आइटीआर रिटर्न भी फ़ाइल कर सकते है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल इंसान, कारोबारियों और किसी कंपनी के लिए ITR 1 (सहज), ITR 2, ITR 3, ITR 4, ITR 5, ITR 6 और ITR 7 तक सात तरह के आइटीआर फॉर्म मिलते है।