HBSE 12tg Result : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा जल्द ही बारहवीं कक्षा के अलग-अलग संकायों का रिजल्ट जारी कर सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा बारहवीं कक्षा के वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय का रिजल्ट जल्द ही जारी करने की योजना बना रहा है। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है वह अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा विभाग की वेबसाइट hbse.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जायेगा।
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा जिस दिन रिजल्ट घोषित किया जाएगा उसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर पहले ही दे दी जाएगी। लेकिन छात्रों से अपील की जाती है कि वह किसी भी गलत जानकारी पर ध्यान ना दें और अफवाह पर विचार ना करें। रिजल्ट घोषित करने से पहले बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा उसकी तिथि और समय की घोषणा कर दी जाएगी। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बोर्ड ऑफ एजुकेशन हरियाणा के अंतर्गत बारहवीं कक्षा के रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस दिन रिजल्ट हो सकता है जारी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन हरियाणा द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2023 से लेकर 28 मार्च 2023 तक संपन्न करवा दी गई है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा मई के महीने में 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
इसके साथ ही अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कुछ कमी नजर आती है तो वह अपनी कॉपी की रिचेकिंग के लिए आवेदन जून 2023 में दर्ज कर सकते है। इसके साथ ही बारहवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा जून महीने में ली जा सकती है और इस कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने जुलाई 2023 को जारी किया जा सकता है।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई के महीने में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। यह परिणाम ऑनलाइन मोड पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसे आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
इस तरह करे रिजल्ट चेक
जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है उन्हें हम बताने जा रहे हैं कि वह किस तरह से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं? आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो bseh.gov.in है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिस पर एचबीएसई 12th बोर्ड रिजल्ट लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर एचबीएसई 12वीं रिजल्ट की विंडो ओपन हो जाएगी।
- यहां पर आपको मांगी गई जानकारी सही तरीके से भरनी होगी जिसमें आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि आदि शामिल होगा। यह सब जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद GET RESULT पर क्लिक करने पर आप का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
SMS के जरिये भी चेक कर सकते है रिजल्ट
इसके अलावा विद्यार्थी अपनी 12वीं कक्षा का रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको दी गई जानकारी अपने मोबाइल नंबर के SMS में देनी होगी और इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा। आपको एसएमएस में RESULTHB12(space)ROLL NUMBER लिखकर इसे दिए गए नंबर पर भेज देना होगा। एसएमएस भेजनें के कुछ समय बाद ही छात्र के मोबाइल पर रिजल्ट आ जायेगा।
ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते है रिजल्ट
इसके अलावा छात्रों को बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा का सरकारी ऐप भी मौजूद है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। इसके बाद मांगी गई जानकारी को प्रविष्ट कर अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत कर ले। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के इस ऐप पर आप विभाग से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं।
न्यूनतम अंक लाना जरूरी
जिन साथियों ने 12वीं की परीक्षा दी है उन्हें बोर्ड ऑफ एजुकेशन हरियाणा की परीक्षा में तो पास होना ही है, लेकिन इसके लिए उन्हें हर विषय में न्यूनतम 33% अंक लाने भी जरूरी है। छात्रों को हर विषय में अलग से अर्हता प्राप्त करने की जरूरत है।
रिचेकिंग के लिए प्रोसेस
अगर आपको लगता है कि 12वीं की परीक्षा में आपको कम अंक मिले हैं तो आप अपनी कॉपी का पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे….
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की तरफ से परिणाम जारी करने के 20 दिन के अंदर आपको रिचेकिंग के लिए आवेदन करना होगा।
- इसके लिए आवेदन फॉर्म आपको हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
- इसका आवेदन करने के लिए प्रति विषय 1000 रुपये का शुल्क रखा गया है, जिसका भुगतान आपको आवेदन के साथ ही करना होगा।
- अगर आप किसी विषय का पुनर्मूल्यांकन करवाते हैं तो इसका रिजल्ट अस्थाई रूप से जून के महीने में घोषित किया जा सकता है।
HBSE कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम
अगर कोई छात्र बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल हो जाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा के रूप में एक और मौका दिया जाता है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा जून के महीने में होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली है कि कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जुलाई 2023 में घोषित किया जा सकता है, जिसे आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।