EPFO e-Passbook : EPFO के सदस्यों के लिए बुरी खबर, EPFO e-Passbook की सेवा हुई ठप

EPFO e-Passbook : आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग ईपीएफओ के सदस्य हैं वह लगातार वेबसाइट पर जाकर अपनी पासबुक चेक करना चाह रहे हैं। लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण ईपीएफओ की पासबुक ओपन नहीं हो रही है। इसके साथ ही उमंग ऐप पर भी पासबुक उपलब्ध नहीं है, जिससे सदस्यों को काफी परेशानी हो रही है। इस कारण सदस्य अपना बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस साल यह दूसरा मौका है जब ईपीएफओ की पासबुक कुछ तकनीकी कारणों से खुल नहीं पा रही है और सदस्य अपना बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर ईपीएफओ से शिकायत कर रहे हैं। ईपीएफओ ने जवाब देते हुए कहा है कि, ‘प्रिय सदस्य, असुविधा के लिए हमें खेद है। कुछ समय इंतजार करे, संबंधित टीम जांच इसकी कर रही है।‘ जनवरी के महीने में भी ऐसी समस्या आने पर शिकायत के कुछ समय बाद सेवा शुरू कर दी गई थी।

EPFO e-Passbook

EPFO ई-पासबुक अपडेट

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नियोक्ता और कर्मचारी दोनों ही अपनी ईपीएफ और पेंशन योजना के लेन देन की जानकारी ईपीएफओ की पासबुक से देख सकते हैं। इस पासबुक में कर्मचारियों और नियोक्ता के लेनदेन के अलावा ब्याज की जानकारी भी दी जाती है। अगर आपको अपने ईपीएफओ खाते का बैलेंस चेक करना है तो आप ईपीएफओ ऐप, उमंग ऐप या मिस्ड कॉल से जान सकते हैं।

ऐसे चेक करें ऑनलाइन बैलेंस

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी या नियोक्ता है और ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट epfoindia.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना यूएएन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड सबमिट करें। इसके बाद आपके ईपीएफओ खाते की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी। यहां से अपनी मेंबर आईडी पर क्लिक कर आप अपना ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

7th Pay Commission : DA बढ़ाने के बाद अब ये फैसला लेगी सरकार, कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगी इतनी बढ़ोतरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है एक और बड़ा तोहफा, DA के बाद हो सकता है बेसिक सैलरी में इजाफा

Visva Bharati Recruitment 2023: 709 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी जाने योग्य, आवेदन की अंतिम तारीख और आवेदन प्रक्रिया

Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन लेने के लिए भरे ये फॉर्म, इस तारीख के बाद भरने पर नहीं मिलेगा फायदा

उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें बैलेंस

सबसे पहले आपको उमंग ऐप में अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको यहां ‘ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन’ लिखकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ‘पासबुक देखें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना यूएएन नंबर और ओटीपी सबमिट करने के बाद सर्च पर क्लिक करे। आपका EPFO बैलेंस नजर आ जायेगा।

क्या काम आती है ई-पासबुक

जो लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य हैं यह पासबुक उनका अकाउंट ट्रैक करती है। इस पासबुक में आपके ईपीएफ खाते के सभी लेनदेन की जानकारी होती है और इसमें यह पता चल जाता है कि आपके खाते में कितना बैलेंस बाकी बचा हुआ है। ईपीएफओ ई-पासबुक से यह जानकारी भी मिल जाती है कि इस खाते में आपके द्वारा और आपकी कंपनी द्वारा कितनी राशि का योगदान दिया जा रहा है और अब तक कितना पैसा जमा हो चुका है। इसे आप पुराने संगठन से नए संगठन में भी स्थानांतरित करवा सकते हैं। ईपीएफ पासबुक में आपका नाम, खाता संख्या, पेंशन योजना की जानकारी, संगठन का नाम और आईडी, ईपीएफओ ऑफिस की जानकारी होती है।

Igipess Home Page

Leave a Comment