Birth Certificate : इस तरह आप बनवा सकते है अपना जन्म प्रमाण पत्र, जाने ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया

Birth Certificate : आज के समय में हर दस्तावेज जरूरी हो गया है। कुछ दस्तावेज ऐसे होते हैं जिनकी हमें जिंदगी भर जरूरत पड़ती रहती है और आजीवन वह हमारे काम आते हैं। ऐसे ही दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि का नाम शामिल है। हर छोटे-मोटे काम में हमारे यह दस्तावेज बेहद काम आते हैं। दस्तावेजों के बिना हमारा कोई भी काम अटक सकता है। अगर कोई भी सरकारी काम हो या कोई शिक्षा से संबंधित है, बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हो तो हमें इन सब दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

इन दस्तावेज में जन्म प्रमाण पत्र भी बेहद जरूरी दस्तावेज माना जाता है जो बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर की बन जाना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का सबसे पहला दस्तावेज होता है जो उसकी पहचान और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र माना जाता है। लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। आप चाहे तो अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया?

Birth Certificate

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवा सकते है

आज के समय में जन्म प्रमाण पत्र बेहद जरूरी दस्तावेज हो गया है जिससे किसी नवजात शिशु की पहचान की जाती है। शिशु के जन्म के 21 दिन के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए। यह एक सरकारी दस्तावेज है जो बच्चे के जन्म के समय हॉस्पिटल द्वारा बना दिया जाता है या इसे आप आधिकारिक वेबसाइट या तहसील में जाकर भी बनवा सकते हैं। जन्म प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवा सकते है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हर राज्य में एक समान प्रक्रिया नहीं है। आज हम आपको जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सामान्य प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आप जिस राज्य में रहते हैं अगर उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है तो आपको पोर्टल पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद उसके होम पेज पर आपको जन्म प्रमाण पत्र संबंधित लिंक दिख जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियां सही तरीके से भरें और जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे। आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आप को सुरक्षित अपने पास रखना होगा।

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन

आप ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन पत्र लेकर आना होगा। आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को सही-सही भर दे। इसके बाद जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न करें। बिना कोई गलती किए इस आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसे अपनी तहसील में जमा करा दें। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र बन जायेगा।

Leave a Comment