Bihar Paramedical Exam 2023: बिहार पैरामेडिकल की परीक्षा के लिए कब भरा जाएगा फॉर्म, जाने सिलेबस और आवेदन की अंतिम तारीख

Bihar Paramedical Exam : यह आर्टिकल बिहार के उन छात्रों के लिए है जिन्होंने हाल ही में बिहार बोर्ड के अंतर्गत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी है। लेकिन जो छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के बाद बिहार पैरामेडिकल के लिए प्रवेश पाना चाहते हैं तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम उन छात्रों को बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बारे में सब कुछ जानकारी देने जा रहे है। इसके साथ ही हम बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस, एग्जाम डेट और काउंसलिंग के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह जानकारी भी देंगे कि बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कौन-कौन से छात्र योग्य है या फिर उनमें कौन सी योग्यताएं होना जरूरी है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिषद के द्वारा किया जाता है। अगर आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं और आपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा हाल ही में दी है तो आप बिहार पैरामेडिकल में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा देने के योग्य है। आपको बता दें कि बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म वहीं छात्र भर सकते हैं जिन्होंने मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की हो। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई छात्र बिहार पैरामेडिकल का फॉर्म भरना चाहता है तो वह 12वीं पास होना चाहिए और अगर वह डेंटल डिपार्टमेंट का फॉर्म भरना चाहता है तो उसे 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़ ले।

Bihar Paramedical Exam

बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2023

आपको बता दें कि जो भी छात्र बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका आवेदन 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुका है। इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मई 2023 है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन चालान की अंतिम तारीख 17 मई 2023 बताई गई है। अगर आप अपना आवेदन फॉर्म दोबारा रीचेक करना चाहते हैं या इसमें कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए 18 मई से लेकर 20 मई तक का समय आपके पास है। इसके साथ ही बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 जून को जारी किए जाएंगे और इसकी परीक्षा भी जुलाई के महीने में आयोजित हो सकती है।

कैसा रहेगा पेपर

जो भी छात्र बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे हम बता दे इस परीक्षा में कुल पांच विषय होंगे। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान के 25 प्रश्न आएंगे जो कुल 125 नंबर के होंगे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान विषय के 20 प्रश्न होंगे जो कुल 100 अंक के है। इसके अलावा हिंदी विषय के 15 प्रश्न आएंगे जिनके कुल अंक 75 होंगे। इसके साथ ही अंग्रेजी विषय के भी 15 प्रश्न आएंगे जो कुल 75 अंक के होंगे। इसके साथ ही गणित विषय के कुल 15 प्रश्न होंगे जो भी 75 अंक के होंगे। इस तरह बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुल 90 प्रश्न दिए जाएंगे जिनके पूर्णांक 450 है।

7th Pay Commission : DA बढ़ाने के बाद अब ये फैसला लेगी सरकार, कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगी इतनी बढ़ोतरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है एक और बड़ा तोहफा, DA के बाद हो सकता है बेसिक सैलरी में इजाफा

Supervisor Bharti : 50017 से अधिक सुपरवाइजर के पदों पर हो रही है बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन लेने के लिए भरे ये फॉर्म, इस तारीख के बाद भरने पर नहीं मिलेगा फायदा

कैसे करें आवेदन

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की घोषणा जा चुकी है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी जल्दी शुरू हो जाएंगे। अभी कोई छात्र में बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में आवेदन करना चाहता है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने का शुल्क

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे जो भी छात्र बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो सामान्य श्रेणी/ओबीसी/EWS के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। अगर कोई छात्र ST/SC/PC वर्ग का है तो उसे आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा होगा।

आयु सीमा

बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा छात्रों की आयु सीमा का भी नियम बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष (PM के लिए) और 15 वर्ष (PMM के लिए) निर्धारित की गई है। इसके अलावा अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग के छात्रों को छूट दी गई है। इस भर्ती परीक्षा में 14,101 पड़ रिक्त है।

पैरामेडिकल PM/PMM के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • Diploma in Pharmacy : अगर कोई छात्र फार्मेसी में डिप्लोमा लेना चाहता है तो उसे 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट में पास होना अनिवार्य है।
  • G.N.M. : कोई छात्र इस सब्जेक्ट में डिप्लोमा लेना चाहता है तो उसे विज्ञान संकाय और अंग्रेजी संकाय में न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी है। इसके अलावा यदि कोई छात्र sc-st वर्ग का है तो उसे 5% की छूट न्यूनतम अंक में दी जा रही है।
  • A.N.M. : इस कोर्स में अध्ययन करने के लिए छात्र को अंग्रेजी संकाय में न्यूनतम 40% अंक लाना जरूरी होता है। जिसके बाद ही छात्र को यह कोर्स करने की अनुमति प्राप्त होती है।
  • Rest Cousre : सभी विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा की विज्ञान संकाय से संबंधित विषय में पास होना जरूरी होता है।
  • PMD : पैरामेडिकल डेंटल के लिए छात्र को दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी और विज्ञान विषय में पास होना अति आवश्यक है।

कैसे कर सकते है आवेदन

जो भी कोई छात्र बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में आवेदन करना चाहता है उसे ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी होता है। सबसे पहले उसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपना पंजीयन कराना होगा। इसके बाद मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी सही तरीके से भरनी होगी। इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर दर्ज करना होगा। इसके बाद मांगी गई शैक्षणिक योग्यता भी भरनी होगी। आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उसे एक बार दोबारा अच्छी तरीके से जांच लें। इसके बाद परीक्षा के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। ऑनलाइन भुगतान करने के बाद पीडीएफ A और पीडीएफ B का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख ले।

Igipess Home Page

Leave a Comment