Aadhar Card Address Change : आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है जिसके बिना कोई काम पूरा नहीं हो पाता है। आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर काम में पड़ती है। चाहे आपको मोबाइल का सिम खरीदना हो या बैंक में खाता खुलवाना हो या कोई घर खरीदना हो तो तब भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है और कानूनी रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। अगर आपको किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना है तो भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
आधार कार्ड सिर्फ सरकारी योजनाओं के लिए ही काम नहीं आता बल्कि यह आपके पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे आप पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ दोनों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार हमें हमारा रहने का स्थान बदलना पड़ता है और इस कारण हमें आधार कार्ड में एड्रेस भी चेंज करवाना पड़ता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा आज आधार कार्ड में आसानी से अपना पता बदलवाने की प्रक्रिया बताने जा रहे है।

UIDAI ने बताया पता बदलने का तरीका
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है। इसमें 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। यहां तक कि किरायेदारों के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर आजकल आधार कार्ड की मांग की जाती है। लेकिन वह समय-समय पर अपने रहने की जगह बदलते हैं तो उन्हें आधार कार्ड में पता भी चेंज करवाना पड़ता है। इसलिए आप रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल कर अपना पता आसानी से बदलवा सकते हैं।
अगर आपको रेंट एग्रीमेंट के तहत अपने आधार कार्ड में पता चेंज करवाना है तो आपको रेंट एग्रीमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद स्कैन किए गए दस्तावेजों की पीडीएफ बनाकर अपडेट आधार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे है।
ये है ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना है।
- यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर अपना सत्यापन पूरा कर ले।
आधार सेंटर जाकर भी बदलवा सकते है एड्रेस
आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ना जाकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर भी जा सकते हैं। यहां से आपको आधार अपडेशन या करेक्शन फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी भरकर आधार सेंटर के अधिकारी को देना होगा। इसी के साथ ही आधार कार्ड में आपको जो बदलाव करवाने हैं वह इस फॉर्म में भरना होगा। इसके साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी देनी होगी, जो आपकी पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज माने जाते है।