7th Pay Commission : मोदी सरकार फिर दे सकती है कर्मचारियों को तोहफा, जुलाई में बढ़ सकता है फिर से महंगाई भत्ता, जाने पूरी खबर

7th Pay Commission : आप लोगों को यह जानकारी तो जरूर है कि हाल ही में केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत बढ़ाई है। लेकिन अब केंद्र सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खास तोहफा देने के मूड में नजर आ रही है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सातवें वेतन आयोग के दौरान सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में और महंगाई राहत में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है।

इस बार मार्च के महीने में सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फ़ीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है जिससे उनके बेसिक वेतन में भी अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कर्मचारियों को महंगाई की मार कम पड़ेगी।

लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एक और बड़ा खास तोहफा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर मोदी सरकार जुलाई के महीने में अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर दे सकती है। आइए हम आपको बताते हैं कि पूरी बात क्या है?

7th Pay Commission

एक बार बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

आप लोगों को इस बात की जानकारी तो जरूर होगी कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4-4 की स्थिति बढ़ा दी गई है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में हुई वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगी। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सच साबित होती है तो फिर से 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी में अधिक इजाफा हो जाएगा। कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के पेंशनरों को भी महंगाई राहत मिलेगी।

7th Pay Commission : फिटमेंट फैक्टर को लेकर कब फैसला ले सकती है सरकार? यहां जाने पूरी डिटेल

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हुई वृद्धि, कितनी होगी बढ़त जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ DA, 8000 रूपये बढ़ोतरी होने के बाद इतना होगा मासिक वेतन

Gold Rate : सोने-चांदी के दामों में आज फिर हुई भारी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ है सोना

साल में दो बार होती है बढ़ोतरी

आप लोगों को बता दे कि सातवें वेतन आयोग के हिसाब से पहली बार जनवरी में और उसके बाद जुलाई में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि की जाती है। केंद्र सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले श्रम ब्यूरो के द्वारा ऑल इंडिया सीपीआई डाटा के हिसाब से यह तय करती है। कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत वेतन में जोड़े गए हैं।

हो सकती है इतनी वृद्धि

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि श्रम ब्यूरो की एक प्रेस विज्ञप्ति में एआईसीपीआई डाटा के अनुसार इस बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत तीन-तीन फीसदी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ये फैसला जुलाई के महीने में ले सकती है।

अभी मिलता है इतना डीए

आप लोगों को बता दे कोरोना के बाद 2021 में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 फ़ीसदी से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया गया था। इसके बाद दूसरे संशोधन में साल 2021 में 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फ़ीसदी कर दिया गया था। इस तरह महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बराबर वृद्धि हो रही है और अब 42 फ़ीसदी तक पहुंच गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई में यह 45 फीसदी तक हो जाएगा।

Igipess Home Page

Leave a Comment