7th Pay Commission : आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें एक बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप या आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी हैं तो उसके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने आदेश दे दिए हैं जो कि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुके हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इस आदेश के बाद 48 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। ये फैसला सरकार ने 27 मार्च 2023 को लिया था जिसके बाद महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों को देखकर बढ़ोतरी की जाती है। एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े फरवरी में नीचे गिर गए थे जबकि मार्च में इसमें फिर से बढ़ोतरी हुई है। अब श्रम मंत्रालय द्वारा 28 अप्रैल को इसके आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। लेकिन पहले फरवरी के महीने में इन आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई थी जिसके बाद मार्च में इनमें बढ़ोतरी हुई है। इस प्रकार उम्मीद की जा रही है कि अगले महंगाई भत्ते के संशोधन में फिर से कर्मचारियों का डीए 4 फ़ीसदी बढ़ाया जा सकता है।

मार्च में बढ़ा AICPI index
आप लोगों को बता दें कि दिसंबर 2022 के एआईसीपीआई आंकड़ों को देखते हुए 27 मार्च 2023 को जनवरी के में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई हैं। लेकिन अब सरकार जुलाई से लेकर दिसंबर तक के महंगाई भत्ते की घोषणा भी करेगी जिसमे जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को आधार माना जायेगा। जनवरी में ये आंकड़ा 132.8 तक बढ़ा लेकिन फ़रवरी में ये 132.7 आ गया। इसके बाद मार्च में फिर 133.3 पर पहुंच गया है।
कितना बढ़ जायेगा महंगाई भत्ता
आप लोगों को बता दें कि जनवरी से लेकर जून महीने तक सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है जिसके बाद महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी हो गया है। इससे पहले कर्मचारियों का डीए 38 फ़ीसदी था जो जुलाई 2022 में बढ़ाया गया था। लेकिन अब एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर जुलाई के महीने में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 46 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जाएगी। इस साल जनवरी से लेकर जून तक के महंगाई भत्ते का ऐलान पहले ही किया जा चुका है लेकिन अब कर्मचारियों को जुलाई में होने वाले महंगाई भत्ते के बारे में जानना चाहते है।
कौन जारी करता है आंकड़े
केंद्र सरकार द्वारा एआईसीपीआई आंकड़ों को आधार मानकर ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि लास्ट वर्किंग डे को ऑल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से आंकड़े जारी किए जाते हैं। इसके अलावा इस इंडेक्स को 88 केन्द्रो और पूरे देश के लिए बनाया गया है।